https://images.jansatta.com/2020/09/Exam-Result-2020-AMP-620x400.jpg?w=680
फाइनल ईयर की विश्वविद्यालय परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है, और महीने के अंत तक एग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित कर दिया जाएगा।

UGC Exam Guidelines 2020 LIVE Updates: कॉलेज और यूनिवर्सिटी शुरू कर रहे हैं एग्जाम लेना, आप भी देखिए कबसे हैं आपके एग्जाम

UGC Guidelines 2020, UGC New Guidelines for Final Year Exam 2020 Supreme Court Live News Updates: UGC ने कॉलेजों को ऑनलाइन माध्‍यम से भी परीक्षा आयोजित कराने की छूट दी है। कमीशन का कहना है कि किसी भी मोड में परीक्षा आयोजित की जाए मगर अनिवार्य रूप से एग्‍जाम होने चाहिए ताकि फाइनल ईयर के छात्रों को डिग्री दी जा सके।

by

UGC New Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए अब एक लंबा समय बीत चुका है और परीक्षा के लिए UGC द्वारा तय की गई समयसीमा भी नज़दीक आ रही है। कमीशन ने देशभर की यूनिवर्सिटी और कॉलेज को यह निर्देश दिए थे कि फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सितंबर तक आयोजित करा ली जाएं। हालांकि, अदालत के फैसले के अनुसार राज्‍य परीक्षाएं आयोजित करने के लिए UGC से और अधिक समय की मांग कर सकते हैं जिसपर फैसला लेने का अधिकार UGC का ही होगा। इसके बाद हरियाणा और राजस्‍थान समेत अन्‍य राज्‍यों ने भी परीक्षा पर अपनी डेट्स जारी करनी शुरू कर दी हैं।

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: Check Your Exam Date

UGC ने कॉलेजों को ऑनलाइन माध्‍यम से भी परीक्षा आयोजित कराने की छूट दी है। कमीशन का कहना है कि किसी भी मोड में परीक्षा आयोजित की जाए मगर अनिवार्य रूप से एग्‍जाम होने चाहिए ताकि फाइनल ईयर के छात्रों को डिग्री दी जा सके। कुछ राज्‍य ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी चिंताजनक है तथा बाढ़ आदि से भी परेशानी बहुत हैं, ऐसे राज्‍यों में अभी भी परीक्षा की डेट्स के संबंध में जानकारी जारी नहीं की गई है। फाइनल ईयर के छात्रों को सुझाव है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here